बीएसए कार्यालय के बाबू से भिड़ा शिक्षक, मारपीट
जागरण संवाददाता, उन्नाव : टीईटी परीक्षा में शामिल होने के अनुमति पत्र को इंकार करने पर बीएसए कार्यालय में शिक्षक और बाबू भिड़ गए। दोनों के बीच गालीगलौज और मारपीट हुई। मचे बवाल के बाद साथी कर्मचारियों ने दोनों को किसी तरह शांत कराया।
घटना मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे की है। नवंबर में होने जा रही टीईटी परीक्षा में बैठने की अनुमति के लिए असोहा ब्लाक में तैनात शिक्षक नीलेश बीएसए कार्यालय पहुंचा था। ब्लाक स्तर पर खंड शिक्षाधिकारी द्वारा आवेदन पर सहमति मिली थी। डाक पटल पर आवेदन फार्म लेने से बाबू ने मना कर दिया। इस पर शिक्षक का पारा चढ़ गया। विभागीय परीक्षाओं की अनुमति संबंधी पटल देख रहे लिपिक रामविलास वर्मा से जानकारी ली तो पता लगा कि करीब 10 दिन पूर्व अनुमति न दिए जाने के आदेश हुए थे। समस्त खंड शिक्षाधिकारियों को पत्र भी जारी हुआ था। खंड शिक्षाधिकारी द्वारा मिली सहमति को बताते हुए शिक्षक बाबू से जा भिड़ा। ऐसे में दोनों के बीच कहासुनी हुई। जो देखते देखते मारपीट में बदल गई। पटल पर मचे बवाल की भनक लगते ही डीआइओएस कार्यालय के बाबू बीच बचाव करने पहुंचे। उन्होंने जैसे-तैसे शिक्षक और बाबू को शांत कराया।