स्वच्छता के लिए महापौर ने स्कूलों को अभियान से जोड़ा
लखनऊ। स्वच्छता में उत्कृष्ठ योगदान देने वाले छात्र-छात्राओं को स्वच्छता दूत व स्वच्छता परी का तमगा दिया जाएगा। इसके साथ ही स्वच्छ कालेजों को प्रशंसा पत्र भी दिया जाएगा। यह घोषणा महापौर संयुक्ता भाटिया ने विद्यालयों के संस्थापक, प्रधानाचार्य व प्रतिनिधित्वों के साथ स्वच्छता के मुद्दे पर हुई बैठक में की।
शहर को स्वच्छ बनाने के लिए स्कूलों को अभियान से जोड़ने की पहल की हुई है। लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय में सोमवार को हुई बैठक में बच्चों को जागरूक करने के लिए अन्तरविद्यालयी निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता, स्वच्छता गीत व कविताओं का आयोजन करने की अपील की है। महापौर ने कहा कि सभी स्कूलों व विद्यालयों में स्वच्छता कार्यक्रम साल भर चलाया जाए। सबसे स्वच्छ कॉलेज को प्रशंसा पत्र दिया जाएगा। छात्र-छात्रओं को उत्कृष्ट कार्य के लिए स्वच्छता दूत व स्वच्छता परी का तमगा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों में सीखने की लगन होती है। सम्मान से वह प्रोत्साहित होंगे।
सालभर चलेगा अभियान
नगर आयुक्त डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार से अभियान की शुरूआत होगी। शहर की 40 लाख जनता से शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में भागीदारी निभाने की अपील की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष दो अक्टूबर तक अभियान को जन आंदोलन के रूप में चलाया जाएगा।
कार से कूड़ा न फेंके
महापौर विद्यालयों के प्रतिनिधियों को स्मार्ट कार डंपिंग बैग बांटा। कहा कि चलती कार से कूड़ा फेंकने की जरूरत महसूस हो तो इस बैग का इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने पान खाकर सड़क पर थूकने वालों से भी गंदगी न करने की अपील की है। कहा कि कार में छोटा पीकदान रखें। इसमें मौजूद केमिकल पीक को जमा देता है। महापौर ने चुटकी लेते हुए कहा कि लखनऊ के नबाब जब पान खाते थे, तो वो स्वच्छता का ख्याल रखते हुए पानदान के साथ पीकदान भी लेकर चलते थे। अब हम विकसित हो गये है। हमे अपने पूर्वजों से सीख लेते हुए स्मार्ट पीकदान का इस्तेमाल करना चाहिए। जिससे लखनऊ की स्वच्छता की सेहत न बिगड़े।
विद्यालयों में लगे सेनेटरी नैपकिन मशीन व इंसीनरेटर
महापौर ने कहा कि जिन विद्यालयों में बच्चियां पढ़ने जा रही हैं वहां सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाई जाए। वहां कम दर पर आकस्मिक स्थिति में सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध हो जाए। पढ़ने के लिए पहुंच रही छात्राओं को ऐसी स्थिति में मानसिक रूप से परेशान न होना पड़े। बेटियां जब स्वस्थ्य रहेंगी तभी राष्ट्र सुदृढ़ होगा। नगर निगम के कश्मीरी मोहल्ला स्थित नगर निगम बालिका विद्यालय में सेनेटरी नैपकिन वेन्डिंग मशीन एवं इंसिनेटर मशीन जल्द लगाई जाएगी। इसके साथ ही इंसीनेटर मशीनें लगाना भी जरूरी है। इस मौके पर सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन के साथ ही इंसीनरेटर मशीन का प्रदर्शन भी किया गया।