गुणवत्ता युक्त शिक्षा पर जोर, दिए टिप्स
महराजगंज : बीआरसी सदर के सभागार में सोमवार को आयोजित शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में अमरेंद्र बहादुर ¨सह...
महराजगंज : बीआरसी सदर के सभागार में सोमवार को आयोजित शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में अमरेंद्र बहादुर ¨सह ने गुणवत्ता युक्त शिक्षा पर जोर दिया और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को पठन-पाठन से संबंधित टिप्स दिए। वरिष्ठ सह समन्वयक रियाज अहमद खां ने कहा कि बच्चों के मन की स्थिति को समझने वाले शिक्षक ही अपने वक्तव्यों से बच्चों का भविष्य सुधार सकते हैं। प्रशिक्षक अमरेंद्र बहादुर ¨सह ने कहा कि बच्चों को समझा कर पढ़ाई के लिए प्रेरित करना होगा। कविता व कहानी के माध्यम से बच्चों को दी गई शिक्षा का प्रभाव जीवनपर्यत रहता है और बच्चे का मन पढ़ाई से भागता नहीं। पढ़ाई के साथ एक घंटे बच्चे को खेलने की भी अनुमति दें, जिससे सेहत में भी सुधार हो और बच्चे प्रफुल्लित महसूस करें। प्रशिक्षक अमरनाथ वर्मा ने शिक्षण के बदलते मानदंडों के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि बच्चों को वही शिक्षक बेहतर शिक्षा देते हैं जो खुद घर पर पाठ्य पुस्तकों को पढ़ते हैं और खुद को अपडेट करते रहते हैं। इसलिए सभी शिक्षक खुद को अपडेट करें और बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ देश-दुनिया के बारे में भी जानकारी दें। गणित के सह समन्वयक सुधाकर राय ने गणित के महत्व को रेखांकित किया और गणित विषय को पठन-पाठन की रीढ़ बताया। कहा कि जीवन में भी गणित के बिना काम नहीं चल सकता लेकिन किसी को संकट में डालने के लिए गणित न करें और खुद के साथ बच्चों को भी गणितज्ञ बनने के लिए प्रेरित करें। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ। वक्ताओं ने प्रशिक्षण शिविर के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर जितेंद्र कुमार, विनय कुमार मिश्र, मुंद्रिका प्रसाद, उत्तम ¨सह, विद्यासागर प्रजापति, बृजमोहन राव, ब्रजभूषण, नित्यानंद राय, मनोज कुमार, राजबीर कुशवाहा, विजय लक्ष्मी पांडेय, सत्येंद्र कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।