बिना मान्यता तीन स्कूलों को बंद करने का निर्देश
बगैर मान्यता के संचालित होने वाले स्कूलों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। खंड शिक्षा अधिकारी चोपन ने क्षेत्र के तीन स्कूलों को तत्काल बंद करने का निर्देश दिया है। इस कार्रवाई से इलाके में बगैर मान्यता के संचालित होने वाले स्कूल के संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। विभाग ने यह कार्रवाई ग्रामीणों की शिकायत पर किया है।...
जासं, डाला (सोनभद्र): बगैर मान्यता के संचालित होने वाले स्कूलों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। खंड शिक्षा अधिकारी चोपन ने क्षेत्र के तीन स्कूलों को तत्काल बंद करने का निर्देश दिया है। इस कार्रवाई से इलाके में बगैर मान्यता के संचालित होने वाले स्कूल के संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। विभाग ने यह कार्रवाई ग्रामीणों की शिकायत पर की।
बार-बार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी चोपन मुकेश चंद्र राय के मुताबिक इलाके के तीन ऐसे स्कूल हैं जो बगैर मान्यता के संचालित किए जा रहे हैं। जगह-जगह बड़े-बड़े होर्डिंग व बैनर लगाकर प्रचार किया जा रहा है जबकि वास्तव में इन स्कूलों के पास मान्यता नहीं है। मान्यता से संबंधित कार्यवाही पूर्ण कराने के लिए नोटिस भेजी गई थी। लेकिन, इस पर संबंधित विद्यालयों के प्रबंधकों ने कोई पहल नहीं की। ऐसी स्थिति में इन्हें बंद करने का निर्देश दिया गया है। तत्काल बंद न किए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।