शिक्षामित्रों ने की बकाया भुगतान की मांग
बलरामपुर : आदर्श समायोजित शिक्षक, शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने वित्त एवं...
बलरामपुर : आदर्श समायोजित शिक्षक, शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा को ज्ञापन देकर बकाये मानदेय भुगतान की मांग की। संगठन के जिलाध्यक्ष देवकुमार मिश्र ने कहा कि जिले में कार्यरत 564 बेसिक शिक्षामित्रों का सितंबर 2017 से फरवरी 2018 तक का मानदेय बकाया है। जिलाधिकारी ने बीएसए को पत्र लिखकर मानदेय भुगतान के लिए ग्रांट की मांग शासन से किए जाने की बात कही थी। कहाकि 11 अक्टूबर को शासन ने मानदेय भुगतान के लिए धनराशि जारी कर दी है। शिक्षामित्रों ने बकाया मानदेय व समायोजित शिक्षामित्रों के सातवें वेतन के अवशेष का 50 प्रतिशत भुगतान कराने की मांग की। वित्त एवं लेखाधिकारी अश्वनी कुमार जायसवाल ने शीघ्र मानदेय भुगतान कराने का आश्वासन दिया है। नईम खां, अंजनी तिवारी, नानबाबू विश्वकर्मा, एजाज अहमद, मुस्तफा रजा, अशोक ¨सह व हेमंत मिश्र मौजूद रहे।