आठ प्रधानाचार्यों का बीएसए ने किया वेतन बाधित
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कार्य में लापरवाही के आरोप में किसान लघु माध्यमिक स्कूल बृजमनगंज, नरायन जूनियर हाई स्कूल, कृषक पीएमबी बढ़या फार्म, निचलौल, जगरनाथ राम सुनारपति जूनियर हाई स्कूल, किसान यूपीएस महदेइया भगवानपुर, ठाकुर शिव नरायन ¨सह जूनियर हाई स्कूल नौतनवा, शाहिद अली बख्शीश अलुर स्कूल व लारी इस्लामिया जूनियर हाई स्कूल परतावल के प्रधानाचार्य का वेतन बाधित कर दिया।...
महराजगंज : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कार्य में लापरवाही के आरोप में किसान लघु माध्यमिक स्कूल बृजमनगंज, नरायन जूनियर हाई स्कूल, कृषक पीएमबी बढ़या फार्म, निचलौल, जगरनाथ राम सुनारपति जूनियर हाई स्कूल, किसान यूपीएस महदेइया भगवानपुर, ठाकुर शिव नरायन ¨सह जूनियर हाई स्कूल नौतनवा, शाहिद अली बख्शीश अलुर स्कूल व लारी इस्लामिया जूनियर हाई स्कूल परतावल के प्रधानाचार्य का वेतन बाधित कर दिया। बीएसए ने अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश किया कि निर्धारित समय सीमा के भीतर कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं का आंकड़ा एसडीएमआइएस के पोर्टल पर अपलोड कराएं और आनलाइन अपलोड आंकड़ों की हार्ड कापी बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालय में उपलब्ध कराएं। समीक्षा में पाया गया कि बृजमनगंज, निचलौल, नौतनवा व परतावल विकास खंड के आठ जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों का एसडीएमआइएस प्रपत्र वीआरसी पर उपलब्ध नहीं कराया गया है। सभी आठ जूनियर हाई स्कूलों के प्रधानाचार्य लापरवाही छोड़ें और तत्काल एसडीएमआइएस प्रपत्र वीआरसी कार्यालय पर जमा कराएं और तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण दें। अन्यथा की स्थिति में संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्यों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।