औरैया : डयूटी न लेने वाले बीएलओ पर कार्रवाई के प्रति शिक्षा विभाग उदासीन
संवाद सहयोगी, अजीतमल : निर्वाचन कार्यों में बीएलओ में नामित परिषदीय अध्यापकों ने अपने बस्ते नहीं लिए। कई बीएलओ , बूथ वाले दिन अनुपस्थित मिले। उपजिलाधिकारी अजीतमल द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कई बार कार्यवाही के लिए पत्र लिखा गया। लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। जिससे बीएलओ डयूटी न लेने वालों के हौसले बुलंद हो गए। वहीं निर्वाचन कार्य मे बाधा आ रही है। उपजिलाधिकारी ने जिलाधिकारी को शिकायत भेजी है।
उपजिलाधिकारी विजयप्रताप ¨सह ने बताया 11 सितंबर को बीएलओ डयूटी न लेने वाले 9 शिक्षकों आशा, नीलम, सुरेंद्र, कमलेश कुमारी, लक्ष्मी, कमलेश, नीरज, रमेश, अमित के खिलाफ बीएसए को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था। 13 सितंबर को खंड शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा। 18 सितंबर को बूथ दिवस पर अनुपस्थिति रहे 7 लोगों तथा 23 सितंबर को अनुपस्थिति रहे 5 लोगो संदीप, अशोक मधु, पूजा, सरला के खिलाफ बीईओ व बीएसए को कार्रवाई करने के लिए पत्र जारी किए जा चुके है। लेकिन बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्वाचन कार्य मे सहयोग न करने वाले बीएलओ पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे निर्वाचन कार्य में बाधा आ रही है। कार्रवाई न किए जाने को लेकर जिलाधिकारी से शिकायत की गई है।