महराजगंज : गुणवत्ता का मूल्यांकन कार्यरत विद्यालय में होगा
घुघली, महराजगंज: घुघली ब्लाक के चार परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में गुरुवार से आपरेशन कायाकल्प के माध्यम से बच्चों की शिक्षा में सुधार किया जाएगा। डायट महराजगंज पर पिछले दिनों पांच दिवसीय ग्रेडेड लर्निंग प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित शिक्षक इस नई तकनीक से 20 दिनों तक बच्चों के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य करेंगे। 20 दिनों के बाद उनका बेस लाइन गुणवत्ता का मूल्यांकन कार्यरत विद्यालय में होगा। । प्रशिक्षण पाए अन्य तीन शिक्षक रिजवानज़वानुल्लाह खान, राजेश उपाध्याय और राजेश चौधरी ने कहा कि ग्रेडेड लर्निंग प्रशिक्षण से बच्चों में गुणवत्ता आएगी।