लखनऊ : पैसा मिलेगा तो लगेगा क्लोज सर्किट कैमरा
जागरण संवाददाता, लखनऊ: यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए क्लोज सर्किट कैमरे लगाने का प्रधानाचार्यो ने समर्थन किया है, लेकिन, इसके लिए अतिरिक्त बजट देने की मांग भी की है। उप्र प्रधानाचार्य परिषद के आह्वान पर सोमवार को ईको गार्डन में जुटे प्रदेशभर से आए इंटर कालेज के प्रधानाचार्यो ने दिसंबर तक मांग पूरी न होने पर हड़ताल की भी चेतावनी दी है।
उप्र प्रधानाचार्य परिषद के राजधानी के अध्यक्ष डॉ.जयजय राम उपाध्याय ने कहा कि सरकार ने पिछली बार एक कैमरा लगाने का आदेश दिया था तो सहायता प्राप्त संस्थाओं ने बमुश्किल ने इसका इंतजाम किया था। इस बार दो कैमरे और वाइस रिकॉर्डर लगाने का आदेश दिया है।
राजधानी में अकेले 108 विद्यालयों में बजट नहीं है जबकि प्रदेश में पाच हजार से अधिक विद्यालय आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। ऐसे में चार दिसंबर तक बजट नहीं मिला तो प्रदेशभर के प्रधानाचार्य पांच दिसंबर को निदेशालय पर मुंह में पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। धरने में प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रयोगशालाओं की स्थिति ठीक नही है। कई बार अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई। धरने में महामंत्री त्रिलोकी नाथ त्रिपाठी और संरक्षक श्री निवास शुक्ला समेत प्रदेशभर के विद्यालयों से आए प्रधानाचार्य शामिल हुए। परिषद की ओर से उप निदेशक विकास श्रीवास्तव के माध्यम से निदेशक को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया।