आंगनबाड़ी संघ को और मजबूत बनाने का निर्णय
महराजगंज : आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन के बैनर तले कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को आयोजित...
महराजगंज : आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन के बैनर तले कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को आयोजित सम्मेलन में संघ को और मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया। अभियान चला कर संगठन की सदस्य संख्या बढ़ाने व एक जुट होकर संघर्ष करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष व मुख्य अतिथि गीतांजलि मौर्या ने कहा कि केंद्र सरकार ने 1500 रुपये मानदेय बढ़ाने की हामी भरी है। हमारी मांग है कि लोकसभा चुनाव से पहले बढ़े मानदेय का भुगतान कराया जाए और शासनादेश जारी किया जाए।
महामंत्री व विशिष्ट अतिथि आशा बौद्ध ने कहा कि बहनें किसी के भी बहकावे में न आएं और शासन व विभाग की ओर से प्रदत्त जिम्मेदारी का निष्ठा से निर्वहन करें। कार्य में लापरवाही से बचें और जनहित की योजनाओं का संचालन करें। सरकार ने घोषणा के अनुरूप चार माह के भीतर बढ़े मानदेय का भुगतान नहीं किया तो नेतृत्व आंदोलन का निर्णय लेने में गुरेज नहीं करेगा।
सम्मेलन को जिलाध्यक्ष छाया भारती, संरक्षक राधेश्याम मौर्य, सरोज जायसवाल, परवेज आलम, नाजमा, ज्ञानमती, राजमती, मीरा देवी, नीलम, संगीता ¨सह, सुमन आदि पदाधिकारियों ने विचार व्यक्त किया।