पांच शिक्षकों के अभिलेख मिले फर्जी,होगी बर्खास्तगी
जागरण संवाददाता, अमेठी : 16448 शिक्षक भर्ती में चयनित पांच शिक्षकों को अभिलेख सत्यापन में फर्जी पाए गए है। फर्जी मिले अभिलेख के बाद बीएसए ने कार्यालय में शिक्षकों को तलब कर अपना पक्ष रखने का समय दिया है।
परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए शासन ने वर्ष 2016 में 16448 शिक्षक भर्ती की थी, जिसमें जिले में भी तीन सौ से अधिक अभ्यर्थियों को शिक्षक पद नियुक्ति दी गई थी। नियुक्ति के बाद अभिलेखों के सत्यापन कार्य शुरू हुए। सत्यापन में अमेठी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय जयरामपुर में तैनात गीतांजलि, जामों के पूरे परमेश्वरी में तैनात सरोज कुमार भारती व कटारी में तैनात मुकेश कुमार, बाजारशुकुल के किसनी में तैनात अखिलेश यादव व भादर के भदाव में तैनात अखिलेश सिंह का डीएलएड की डिग्री फर्जी पायी गई है। ऐसे में बीएसए विनोद कुमार मिश्र ने सत्यापन में फर्जी साबित हुए डिग्री के बाद सभी शिक्षकों को नोटिस भेजकर कार्यालय में अपना पक्ष रखने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है।
-------------
-सात शिक्षकों की आज है पेशी
पूर्व में सात शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्र सत्यापन में फर्जी होने की पुष्टि हुई है। शैक्षिक प्रमाण पत्र फर्जी होने के बाद बीएसए ने सातों शिक्षकों को कार्यालय में अपना पक्ष रखने के लिए बुधवार को बुलाया है। शिक्षकों के साथ संबंधित बीईओ भी तैनात रहेंगे।