गणतंत्र दिवस पर तराई की बेटियां बनेंगी राजपथ की शान
महराजगंज:महराजगंज जनपद के तराई क्षेत्र की बेटियां गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत के आन बान शान के उत्स...
महराजगंज:महराजगंज जनपद के तराई क्षेत्र की बेटियां गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत के आन बान शान के उत्सव में कदमताल कर दिल्ली के राजपथ की शान बनेंगी। क्षेत्र के ग्रामसभा रानीपुर मझौवा निवासी पेशे से किसान कन्हैया पाल की पुत्री ममता पाल व पतालकुंई निवासी नंदलाल प्रसाद की पुत्री प्रियंका पासवान स्थानीय डीएवी नारंग इंटर कालेज में 12 वीं की छात्रा हैं। एनसीसी की आइजीसी के पांच कैंप करने के बाद गाजियाबाद ग्रेटर नोएडा में आयोजित 10 दिवसीय राष्ट्रीय कैडेट कोर संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच अपने मेहनत और जज्बे के बल पर गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयनित हुई हैं। इस वर्ष देश के महान उत्सव गणतंत्र दिवस परेड में राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सैलूट करने का गौरव प्राप्त करेंगी। गवाई संस्कृति में पली ममता पाल एक मेघावी छात्रा के साथ साथ मंडल स्तर की हैमर थ्रो की खिलाड़ी भी है।