शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का दिया संदेश
सिद्धार्थनगर : ब्लाक स्तरीय अल्पसंख्यक मेले का फीता काटकर उदघाटन करते हुए सदर विधायक श्यामधनी राही ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय की बच्चों को शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सरकार अभियान चला रही है। प्रदेश व केंद्र सरकार सभी वर्गों के लोगो को साथ लेकर चलने के लिए काम कर रही है। इस समुदाय के बच्चे ज्यादा शिक्षा ग्रहण नही कर पा रहे थे। जिसको लेकर सरकार गंभीरता से बिचार किया और मेले के माध्यम से लोगों को शिक्षा से जुड़ने का अपील किया।
मेले में खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल जी मिश्र ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो को शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार 18 जनपदों का चयन किया है। जिसमे अपना जनपद भी है और अपने जिले में बर्डपुर और डुमरियागंज ब्लाक का चयन किया गया है। मेले में पूरे विकास क्षेत्र के मदरसों से बच्चों ने भाग लिया है। मेले में मेहंदी, सामान्य ज्ञान, चित्र कला प्रतियोगिता में मुस्लिम बालिकाओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। न्याय पंचायत केंद्र मधुबेनिया, बुड़ा, पिपरसन, परसा कपिलवस्तु द्वारा स्टाल लगाया गया जिसका निरीक्षण विधायक द्वारा किया गया। मेला में बच्चों के अभिभावकों को शिक्षा से जुड़ी योजनाओं को बताया गया। अल्पसंख्यक आबादी में रहने वाले छह से 14 वर्ष तक के समस्त बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने की पहल सरकार ने की है। जिसके लिए अल्पसंख्यक आबादी के गांवों में स्थापित परिषदीय स्कूलों और मदरसों के बच्चों और उनके अभिभावकों का संयुक्त बाल मेला ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आयोजित किए जाने पर बल दिया गया हैै। मेला के जरिए विद्यालयों के बच्चों के जरिए लगाए गए स्टाल में यह जानकारी दी जाएगी कि उनके विद्यालय पर कौन कौन सी पुस्तकें पढ़ाई जाती है। इसके साथ ही अभिभावकों को शिक्षा विभाग से मिलने वाली योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। जिसमें छात्रों को मिलने वाले मिड डे मील, जूता मोजा वितरण, यूनिफार्म, पुस्तक, फल, दूध, स्वेटर आदि की सुविधा की जानकारी मिलेगी। मदरसों के छात्रों को भी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। उन्हें यह बताया जाएगा कि आज के परिवेश में शिक्षा का ज्ञान बेहद जरूरी है। बच्चों को स्कूल जरूर भेजे। इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री ओमप्रकाश यादव, नौगढ़ मंडल अध्यक्ष शिवलाल मित्तल, सह समन्यवक शैलेन्द्र मिश्र, राजेश ¨सह, अंशुमान ¨सह, आरती ¨सह, चित्र लेखा, जुबेर अहमद, नीलम चतुर्वेदी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।