रामपुर : शिक्षक संघ ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन
रामपुर, जासं : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शिक्षकों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की गई है। संगठन के पदाधिकारी सोमवार को बीएसए से मिले। इस दौरान उनके द्वारा सातवें पे कमीशन के अनुसार बकाया भुगतान हेतु शीघ्र ही बिल तैयार किये जाने की मांग की गई है। इस के अलावा मांग की है कि जनपद में कार्यरत शिक्षकों की सेवा पुस्तिकाओं को जनपद में ब्लॉक स्तर पर कैम्प लगा कर समस्त प्रविष्टियां पूर्ण कराई जाएं ताकि वे अद्यतन स्थिति में आ सकें। जनपद में 68,500 की भर्ती के अंतर्गत नवनियुक्त शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन शीघ्र शुरू करवाने, कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच उप्र व मुख्यमंत्री के मध्य हुई वार्ता पर गठित कमेटी की रिपोर्ट आने तक प्रान आवंटन की कार्रवाई स्थगित रखने, 12,460 व अन्य भर्तियों से नियुक्त शिक्षकों का बकाया भुगतान शीघ्र करवाने के साथ ही जनपद में पात्र शिक्षकों से सम्बंधित चयन वेतन को सामूहिक स्वीकृति प्रदान करने की मांग भी ज्ञापन में की गई है। ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष चरन ¨सह, पूर्व अध्यक्ष रवेन्द्र गंगवार, तरुण पाण्डेय, सरफराज, नरेंद्र सैनी, अहसान खां, महेंद्र कुमार, बबिता ¨सह, लालता प्रसाद, इन्द्रेश कुमार व सुभाष राठौर आदि रहे।