अनियमितता मे सुपरवाइजर व बीएलओ को फटकार
मतदाता सूची पुनिरीक्षण की जांच के लिए नायाब तहसीलदार अखिलेश कुमार ने सोमवार को तहसील अंतर्गत आने वाले काई बूथों का निरीक्षण किया। इा दौरान अनियमितता मिलने पर सुपरवाइसर व बीएलओ को जमकर फटकार लगाई।...
आजमगढ़ : मतदाता सूची पुनरीक्षण की जांच के लिए नायब तहसीलदार अखिलेश कुमार ने सोमवार को तहसील अंतर्गत आने वाले कई बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान अनियमितता मिलने पर सुपरवाइजर व बीएलओ को जमकर फटकार लगाई। नायब तहसीलदार ने माहुल, गुमकोठी, फत्तनपुर, रैदा सहित कई बूथों पर पहुंचकर मतदाता सूची पुनरीक्षण की जांच की। जांच के क्रम में रैदा पहुंचे नायब तहसीलदार ने वहां के बूथ संख्या 114 के शिवकुमारी व 115 के सुशीला यादव को अनुपस्थित पाया। इस पर इन दोनों के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति कर आला अधिकारी को प्रेषित कर दिया। दूसरी तरफ जांच के लिए गुमकोठी पहुंचने पर संतोषजनक कार्य न पाए जाने पर सुपरवाइजर नवनीत कुमार व बीएलओ रविकांत को जमकर फटकार लगाई। मतदाता सूची पुनरीक्षण में लापरवाही से नाराज नायब तहसीलदार ने गांव में खुद घूमकर कई नए मतदाता का फार्म छह भरवाया व लोगों से अपील किया कि वोटर बनने को आगे आएं। नायाब तहसीलदार ने बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम प्रधान, कोटेदार, सुपरवाइजर की एक संयुक्त टीम बनाकर एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष पूरा कर चुके लोगों का फार्म-छह भरवा मतदाता सूची में नाम शामिल करें व शिफ्टेड व मृतक का नाम मतदाता सूची से हटाना सुनिश्चित करें। इस मौके पर दिनेश यादव, कृष्ण कुमार, हिमांशु कुमार, बंटी आदि थे।