महराजगंज : बेहतर कार्यों के बदौलत सदैव किए जाते हैं याद
जागरण संवाददाता, कोठीभार, महराजगंज : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई सिसवा द्वारा शुक्रवार को शिक्षा उन्नयन गोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन सिसवा बीआरसी परिसर में किया गया । गोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रभारी सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी श्याम सुंदर पटेल रहे । इस कार्यक्रम के दौरान इस वर्ष अवकाश प्राप्त शिक्षक जयप्रकाश शर्मा और गुनेश्वर गुप्ता को शाल ओढ़ाकर पुस्तक ,छाता देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप जलाकर किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कस्तूरबा गांधी विद्यालय सिसवा के बच्चियों के द्वारा सरस्वती बंदना की शानदार प्रस्तुती किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक कभी भी सेवानिवृत्त नही होता वह हमेशा शिक्षक ही रहता है । कार्यक्रम का संचालन अरविन्द कुमार जायसवाल सरस ने किया। इस दौरान सत्येंद्र कुमार मिश्र ने आये हुए सभी शिक्षक शिक्षिका एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी सिसवा अर¨वद सिंह, सत्येंद्र मिश्र ,जितेंद्र सिंह ,राजेश कुमार ,दीनानाथ शुक्ल ,अवधेश प्रसाद, लालविहारी ,राघवेंद्र पाण्डेय ,अजय, इंद्रजीत यादव, पूनम शर्मा ,बबिता रौनियार ,मिथिलेश, नेहा वर्मा ,निधि सचान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।