प्रयागराज : यूपी बोर्ड परीक्षा में डिबार कालेज तय, अब बनेंगे परीक्षा केंद्र
प्रयागराज : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू है। मुख्यालय ने प्रदेश भर के डिबार होने वाले 438 माध्यमिक कालेजों की संख्या तय कर दी है, इसमें अभी कुछ बदलाव भी हो सकते हैं। जिसके बाद अंतिम सूची सोमवार तक जारी होने का अनुमान है। शासन ने आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र स्थापना नीति 16 अक्टूबर को जारी कर दी थी। उसके बाद से डिबार केंद्रों की सूची तय नहीं हो पा रही थी, हालांकि नीति में ही स्पष्ट है कि पिछले दो वर्ष की परीक्षाओं में डिबार रहने वाले कालेज इस बार भी केंद्र नहीं बनेंगे, साथ ही उन्हें भी परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा जिन केंद्रों पर पिछले वर्ष पेपर आउट, गलत पेपर खोलने जैसी अन्य कई घटनाएं हुईं। पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों से लिस्ट मंगाकर शुक्रवार को डिबार केंद्रों पर मंथन हुआ। इसमें फिलहाल 438 कालेजों को केंद्र न बनाने पर सहमति बनी है। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार से केंद्र निर्धारण का कार्य शुरू होगा। 30 नवंबर तक केंद्रों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी जाएगी।