बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह की तैयारी पूरी कर लें: बीएसए
बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह को सफल बनाना बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े सभी शिक्षकों व जिम्मेदारों का दायित्व है। खेलकूद प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों की प्रतिभागिता सुनिश्चित कराई जाए, जिससे उनकी प्रतिभा को बढ़ावा दिया जा सके। इसके लिए अभी से अपनी तैयारी पूरी कर ली जाए।...
महराजगंज : बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह को सफल बनाना बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े सभी शिक्षकों व जिम्मेदारों का दायित्व है। खेलकूद प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों की प्रतिभागिता सुनिश्चित कराई जाए, जिससे उनकी प्रतिभा को बढ़ावा दिया जा सके। इसके लिए अभी से अपनी तैयारी पूरी कर ली जाए।
यह बातें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने गुरुवार को सदर बीआरसी के शिक्षक भवन में आयोजित जनपदीय क्रीड़ा समिति की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि एनपीआरसी समन्वयक, व्यायाम शिक्षक व शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधि 10 से 15 नवंबर तक संकुल स्तरीय प्रतियोगिता को संपन्न कराना सुनिश्चित करें। खंड शिक्षा अधिकारी, ब्लाक स्तरीय पदाधिकारी व व्यायाम शिक्षक ब्लाक स्तर पर 16 से 20 नवंबर तक खेलकूद प्रतियोगिता को संपन्न कराएं। ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता के उपरांत पीजी कालेज में होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता की तिथि घोषित की जाएगी। खेलकूद प्रतियोगिता को बेहतर ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रतियोगिता स्थल पर पेयजल, स्वास्थ्य व्यवस्था का भी उचित प्रबंध किया जाए। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी श्यामसुंदर पटेल, हेमवंत कुमार, तारकेश्वर पांडेय, सह समन्वयक रेयाज अहमद खां, शिक्षक संघ के पदाधिकारी के रूप में बैजनाथ ¨सह, बलराम निगम, जिला व्यायाम शिक्षक अनिरुद्ध निराला, अखिलेश पाठक समेत बड़ी संख्या में संकुल प्रभारी मौजूद रहे। बैठक में पीजी कालेज में होने वाली जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए आयोजन समिति, फील्ड निर्माण समिति, पंडाल संचालन समिति, प्रकाश व साउंड समिति, आवासीय व्यवस्था समिति, जलपान व भोजन समिति, अनुशासन व्यवस्था समिति, स्वागत समिति, सर्वोच्च निर्णायक समिति, पुरस्कार समिति व आय व्यय समिति गठित की गई है।