स्कूली बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, जीता पुरस्कार
शनिवार को बीआरसी प्रांगण में बेसिक बालक्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।...
सिद्धार्थनगर : शनिवार को बीआरसी प्रांगण में बेसिक बालक्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें डुमरियागंज संकुल क्षेत्र के प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालय के बालक व बालिकाओं ने भाग लेते हुए अपनी प्रतिभाओं के अनुसार प्रदर्शन किया। दर्जन भर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। बाद में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता के दौरान प्राथमिक स्तर पर 50, 100, 200 व 400 मीटर की सभी दौड़ में राहुल ने प्रथम व मुस्ताक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी बालक में प्राथमिक विद्यालय डुमरियागंज प्रथम स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग में 50 व 100 मीटर की दौड़ में दुर्गावती प्रथम व प्रिया द्वितीय स्थान पर रही। 200 व 400 मीटर दौड़ में दुर्गावती व तनु ने बाजी मारते हुए क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्तर बालिका वर्ग में हुई लंबी कूद में अंजली प्रथम व दिव्या द्वितीय, ऊंची कूद में अलमास प्रथम व अंजली द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खो-खो व कबड्डी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय डुमरियागंज के बच्चों ने खिताब अपने नाम किया। पुरस्कार वितरण समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष जफर अहमद उर्फ बब्बू ने विजेताओं को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। संबोधन में उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद भी बच्चों के लिए बहुत जरूरी है। ऐसे आयोजनों से बच्चों में छुपी प्रतिभाओं को भी निखरने का अवसर प्रदान होगा है। संकुल प्रभारी व राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक नसीम अहमद ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। प्रधानाध्यापक धर्मराज दुबे, मिर्जा महबूब हसन, राम बिलास यादव, दिनेश दुबे, काजी शारिक, दिलनशीन रिजवी, विमलेश पाण्डेय, रेहाना, जियाफत, जमाल, सदाकत, तैसीम खां, इम्तियाज, अकबर, शांति भूषण, तालिब आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।