अमेठी : शिक्षकों से मांगी गई पाठ्य योजना, मिलेगा इनाम
हिन्दुस्तान संवाद,अमेठी।परिषदीय स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों से आदर्श पाठ्ययोजना मांगी गई है। इनमें से सबसे अच्छी पाठ्य योजना का चयन कर उसे पुरस्कृत किया जाएगा।
परिषदीय स्कूलों में बच्चों का अधिगम स्तर सुधारने के लिए तरह-तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शिक्षकों से उनकी पाठ्य योजनाएं मांगी गई हैं। जिससे कि आदर्श पाठ्य योजना का चयन कर उसे पूरे प्रदेश या जिले में लागू किया जा सके। इस क्रम में जिला समन्वयक प्रशिक्षण डा. घनश्याम द्विवेदी ने बताया कि सभी खंड शिक्षाधिकारियों को पत्र लिखकर उनके क्षेत्र के शिक्षकों से आदर्श पाठ्य योजनाएं संकलित कर डायट सुलतानपुर में जमा करने को कहा गया है। वहां से चयनित होने के बाद सबसे अच्छी पाठ्य योजना को पुरस्कृत भी किया जाएगा।