हड़ताल पर जाने वाले शिक्षकों को नहीं मिलेगा वेतन
पुरानी पेंशन व्यवस्था की मांग को लेकर 25 से 27 अक्टूबर तक प्रस्तावित हड़ताल के ²ष्टिगत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की तथा उन्हें निर्देशित किया कि वे हड़ताल अवधि में विद्यालयों की जांच करें...
महराजगंज: पुरानी पेंशन व्यवस्था की मांग को लेकर 25 से 27 अक्टूबर तक प्रस्तावित हड़ताल के ²ष्टिगत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की तथा उन्हें निर्देशित किया कि वे हड़ताल अवधि में विद्यालयों की जांच करें। विद्यालयों में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों का काम नहीं तो वेतन नहीं के आधार पर हड़ताल अवधि के वेतन की कटौती किया जाना सुनिश्चित करें। बीएसए ने कहा कि हड़ताल अवधि में विद्यालयों को संचालित कराना विभाग की प्राथमिकता है। सभी खंड शिक्षा अधिकारी संबंधित ब्लाक क्षेत्र में अधिक से अधिक विद्यालयों की जांच करना सुनिश्चित करें। जिन विद्यालयों में रंगाई-पुताई नहीं हुई है , वहां दीपावली से पूर्व रंगाई-पुताई करना सुनिश्चित करें। इस कार्य में जहां कहीं भी शिथिलता मिले उससे संबंधित दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, शिक्षकों व बच्चों के ठहराव के लिए नियमित रूप से विद्यालयों का औचक निरीक्षण भी किया जाए। स्वेटर वितरण से संबंधित तैयारियों की रूपरेखा को तैयार कर लिया जाए। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी श्यामसुंदर पटेल, हेमवंत कुमार, आरडी प्रसाद, ओपी तिवारी, तारकेश्वर पांडेय व सर्व शिक्षा अभियान के लेखाकार संजय खन्ना मौजूद रहे।