खामियों पर बिफरे संयुक्त शिक्षा निदेशक
संयुक्त शिक्षा निदेशक योगेंद्रनाथ ¨सह ने गुरुवार को जिले के तीन विद्यालयों व जिला विद्यालय कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में मिली खामियों पर उन्होंने नाराजगी जताई, वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में साफ-सफाई व अभिलेखों के रखरखाव पर संतोष जताया...
महराजगंज: संयुक्त शिक्षा निदेशक योगेंद्रनाथ ¨सह ने गुरुवार को जिले के तीन विद्यालयों व जिला विद्यालय कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में मिली खामियों पर उन्होंने नाराजगी जताई, वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में साफ-सफाई व अभिलेखों के रखरखाव पर संतोष जताया।
संयुक्त शिक्षा निदेशक सर्वप्रथम पंचायत इंटर कालेज में पहुंचे। विद्यालय में अर्द्धवाíषक परीक्षाएं चल रही थीं। प्राथमिक वर्ग के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि नामांकित 780 के सापेक्ष 491 बच्चे मौजूद हैं। नामांकन के सापेक्ष बच्चों की कम उपस्थिति व उनकी शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर न मिलने पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने डीआईओएस को निर्देशित किया कि वे प्राथमिक संवर्ग के सभी शिक्षकों का वेतन रोक दें। जूनियर व माध्यमिक स्तर की कक्षाओं में पहुंचकर उन्होंने छात्राओं के ज्ञान के स्तर को टटोलने का कार्य किया, पाया कि उनके ज्ञान के स्तर में सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने जिम्मेदारों को इस व्यवस्था को सुधारने व विद्यालय की साफ-सफाई को बेहतर करने का निर्देश दिया। पुस्तकालय व कम्प्यूटर लैब की व्यवस्था ठीक न होने पर उन्होंने उसे तुरंत ठीक करवाने का निर्देश दिया। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण में भी साफ-सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिली। उन्होंने जिम्मेदारों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा। निरीक्षण में एक शिक्षिका अवकाश पर मिली, जबकि दो शिक्षक मौजूद मिले। शिवजपत ¨सह इंटर कालेज के प्राथमिक वर्ग में 19 शिक्षकों के सापेक्ष मानक से कम बच्चे उपस्थित मिले। एमडीएम रजिस्टर मांगने पर जिम्मेदार वह नही दिखा सके। शिक्षा की गुणवत्ता भी अपेक्षाकृत नहीं मिली। साफ-सफाई व्यवस्था की बदहाल मिली। उन्होंने जिम्मेदारों को उसे सुधारने का निर्देश दिया। संयुक्त शिक्षा निदेशक जिला विद्यालय निरीक्षण कार्यालय के निरीक्षण में स्वच्छता व अभिलेखों के निरीक्षण पर संतोष जताया। उन्होंने कार्यालय के निरीक्षण के दौरान पटल सहायकों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। पत्रावली के रखरखाव पर संतोष जताया। प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में जानकारी लेते हुए निर्धारित समयसीमा के अंदर उसे निस्तारित कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह, माध्यमिक शिक्षा के वित्त एवं लेखाधिकारी दुर्गेश यादव, सदानंद, रमेश कुमार, अर¨वद सरोज, हृदयशंकर पांडेय, रीतेश आदि मौजूद रहे।