बीएसए शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को मनाने में जुटे
जागरण संवाददाता, लखनऊ : राज्यकर्मियों की पुरानी पेंशन बहाली हड़ताल को लेकर शिक्षक भी लामबंद हैं। ऐसे में परिषदीय स्कूलों की अर्धवार्षिक परीक्षा पर संकट मंडराने लगा है। बीएसए शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को मनाने में जुटे हैं, मगर अभी तक सार्थक परिणाम हासिल नहीं हुए।
दरअसल, शासन ने 26 अक्टूबर से परिषदीय स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा कराने का निर्देश दिया था। ये परीक्षाएं छह नवंबर तक पूरी करानी हैं। ऐसे में राजधानी के 1367 प्राथमिक, 472 उच्च प्राथमिक व 192 सहायता प्राप्त व अशासकीय विद्यालय में भी परीक्षा की तैयारियों जोरों पर थीं। वहीं 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक राज्यकर्मियों की हड़ताल में शिक्षकों के शामिल होने के एलान ने बेसिक शिक्षा के अफसरों को मुश्किलों में डाल दिया। लिहाजा, तय तिथि पर बच्चों की अर्धवार्षिक परीक्षाओं पर संकट खड़ा हो गया है।
डीएम के साथ हुई बैठक : शिक्षकों की हड़ताल संबंधी मसलों को लेकर डीएम और बीएसए डॉ. अमरकांत की सोमवार को बैठक हुई। इस दौरान शिक्षक संघ के पदाधिकारियों से संबंधित मसले पर वार्ता करना तय हुआ है। बीएसए डॉ. अमरकांत ने पदाधिकारियों से वार्ता कर मंगलवार को परीक्षा कार्यक्रम जारी करने की बात कही है।
पेपर छप गए, मगर कार्यक्रम तय नहीं : परिषदीय स्कूलों में 2,09,583 बच्चे पंजीकृत हैं। अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए विभाग ने पेपर छपने का दावा किया। मगर परीक्षा कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया। ऐसे में संबंधित विषय का पेपर कब है, इसको लेकर छात्र भ्रम में हैं।
उत्तर पुस्तिका की व्यवस्था करेंगे शिक्षक : स्कूलों को पेपर जिले से भेजे जाएंगे। वहीं उत्तर पुस्तिका की व्यवस्था शिक्षकों को करनी है। इसके लिए स्कूल में धन भेजने का दावा किया गया है।