लखनऊ : सरकारी स्कूल पहले से बुक, निजी में होगी टीईटी, डीआईओएस लखनऊ से जबाब सवाल भी देखें।
डीआईओएस डॉ. मुकेश
कुमार सिंह सवाल ये हैं
Q.अच्छी छवि के स्कूलों का क्या मतलब है/
ऐसा स्कूल, जो सबकी पहुंच में हो। सभी संसाधन उपलब्ध हों। कभी नकल के लिए विवादित न रहा हो।
Q. टीईटी के लिए अच्छी छवि के स्कूल नहीं मिल रहे/
जिस दिन टीईटी है, उसी दिन सीडीएस की परीक्षा है। हमारे पास ग्रेडिंग के आधार पर 59 राजकीय व ऐडेड स्कूल हैं। इमनें 49 बुक हैं।
Q. अभ्यर्थियों को परेशानी होगी, आखिर फिर कैसे परीक्षा करवाएंगे/
परीक्षा नियामक प्राधिकारी को पत्र भेजकर मार्गदर्शन मांगा गया है। परीक्षा तो करवानी है।
Q. जिन केंद्रों को अच्छी छवि नहीं मानते, उन्हें सुधारते क्यों नहीं /
हमने 203 स्कूलों को ग्रेडिंग के आधार पर ए से ई तक रखा है। बाकी में सुधार के निर्देश दिए गए हैं।
Q. तय तिथि निकल गई। टीईटी सेंटर कब तक बन जाएंगे/
तैयारी कर रहे हैं। जैसे ही परीक्षा नियामक से कोई निर्देश आ जाएंगे, सेंटर की प्रक्रिया पूरी कर लेंगे।
लखनऊ । उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) 18 नवंबर को होनी है, लेकिन इसी दिन यूपीएससी की सीडीएस परीक्षा है। अच्छी छवि वाले सरकारी और ऐडेड माध्यमिक स्कूल पहले ही सीडीएस परीक्षा के केंद्र बनाए जा चुके हैं। ऐसे में टीईटी के सेंटर बनाने के लिए अच्छे स्कूल नहीं मिल रहे। इस कारण अफसर बुधवार तक भी टीईटी के सेंटर की लिस्ट फाइनल नहीं कर सके। माना जा रहा है कि अब अफसरों को मजबूरन निजी स्कूलों में टीईटी के सेंटर बनाने पड़ेंगे।
पहले टीईटी की तारीख 4 नवंबर तय की थी। बाद में इसे 18 नवंबर कर दिया गया। डीआईओएस ने 17 अक्टूबर तक इसके परीक्षा केंद्र तय करने के आदेश दिए थे। निर्देश में यह भी कहा था कि सिर्फ अच्छी छवि वाले राजकीय और एडेड स्कूल या महाविद्यालय ही परीक्षा केंद्र बनाए जाएं। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर दूसरे बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएं। इसके उलट डीआईओएस ने ही इसी दिन होने वाली सीडीएस की परीक्षा के लिए 49 राजकीय और एडेड स्कूलों को केंद्र बना रखा है। ऐसे में अफसरों को टीईटी के सेंटर के लिए अच्छी छवि वाले राजकीय और ऐडेड स्कूल ढूंढ़ने से भी नहीं मिल रहे।
लखनऊ में आवेदन की स्थिति
41,680 आवेदन हैं टीईटी
प्राइमरी लेवल के
25,090 लोगों ने फॉर्म भरा है
टीईटी जूनियर लेवल का
66,770 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं शहर में
18 नवंबर को सीडीएस परीक्षा के लिए पहले तय हो चुके हैं सेंटर
जरूरत 130 की, बचे सिर्फ 10
राजधानी में टीईटी के करीब 130 केंद्र बनाए जाने हैं। बीते दिनों डीआईओएस ने मानक के अनुसार 203 स्कूल चुने थे। इनमें 59 राजकीय व एडेड स्कूल हैं, जबकिनिजी स्कूलों को ग्रेड के आधार पर रखा गया है। सीडीएस परीक्षा के लिए 59 में से 49 स्कूल बुक हो चुके हैं। ऐसे में सिर्फ 10 राजकीय और ऐडेड स्कूल ही बचे हैं।