छप्पर में चल रहे बिना मान्यता के स्कूल पर शिकंजा
श्रावस्ती: विकास क्षेत्र गिलौला के भौसावा गांव में बिना मान्यता के छप्पर के नीचे प्राथमिक विद्यालय...
श्रावस्ती: विकास क्षेत्र गिलौला के भौसावा गांव में बिना मान्यता के छप्पर के नीचे प्राथमिक विद्यालय चलाया जा रहा था। शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी ओपी मिश्र ने टीम के साथ मौके पर पहुंच कर छापामारी की। स्कूल बंद करवाकर यहां बैठे बच्चों को घर भेजा गया। प्रबंधक को चेतावनी देने के साथ अभिभावकों को बच्चों का नामांकन नजदीकी परिषदीय विद्यालय में कराने का निर्देश दिया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी ओपी मिश्र, एबीआरसी विनय मिश्र व टीम के अन्य सदस्य भौसावा गांव में चल रहे बिना मान्यता के स्कूल पहुंचे तो वहां हड़कंप मच गया। टीम ने बच्चों को वहां से उठाकर घर के लिए भेज दिया। अभिभावकों को अच्छी शिक्षा के लिए सरकारी स्कूल में नामांकन कराने की प्रेरणा दी। स्कूल के प्रबंधक को फटकार लगाते हुए बीईओ ने कहा कि भविष्य में पुन: स्कूल का संचालन होते पाया गया तो एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।