कुशीनगर : नहीं बनी बात, हड़ताल पर अड़े कर्मचारी
जागरण संवाददाता, पडरौना, कुशीनगर: पुरानी पेंशन बहाली मंच के तत्वावधान में 25 अक्टूबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय हड़ताल को लेकर शनिवार को प्रशासन व कर्मचारी नेताओं के बीच हुई वार्ता बेनतीजा रही।
प्रशासन द्वारा नई व पुरानी पेंशन स्कीम के बारे में जानकारी दे कर्मचारी नेताओं से हड़ताल समाप्त करने का आह्वान किया गया, लेकिन कर्मचारी नेता नहीं माने और हड़ताल के फैसले पर अड़े रहे। दोपहर में कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी डा.अनिल कुमार सिंह के बुलाने पर उनके कैंप कार्यालय पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल मोहन वर्मा, प्रभुनंद उपाध्याय, विनोद दूबे, नीलेश रंजन राव, दिनेश यादव व वीरेश्वर सिंह ने कर्मचारी हितों का हवाला देते हुए बताया कि पुरानी पेंशन ही उनके हित में है। जबकि डीएम ने नई पेंशन को बेहतर बताया और हड़ताल वापस लेने की अपील की।
प्रशासन के तर्कों को समझने के बाद भी कर्मचारी नेता पुरानी पेंशन को ही बहाल किए जाने की मांग पर अड़े रहे। दरअसल, हड़ताल से कामकाज में आने वाली दिक्कतों को लेकर सरकार चौकन्ना है। सभी डीएम को सरकार द्वारा दिशा-निर्देश जारी किया गया है।