महराजगंज : प्रशिक्षुओं को माइक्रो टीचिंग के बारे में दिया गया प्रशिक्षण
महाराजगंज: प्रभावती देवी मोती प्रसाद शिक्षण संस्थान बेलवा टीकर में एनआइओएस डीएलएड प्रशिक्षुओं को डीएलएड प्रवक्ता दुर्गेश कुमार मालवीय ने प्रशिक्षण के दौरान माइक्रोटी¨चग के सार और सभी पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने कहा कि किसी भी शिक्षक के लिए कक्ष की तैयारी जरूरी है। दोपहर के सत्र में पाठ आरंभ की जानकारी प्रवक्ता अभिषेक मिश्र द्वारा दी गई। इसमें उन्होंने विभिन्न विषयों से संबंधित कक्षा को आरंभ करने के लिए अलग-अलग तरीके बताए। मोहम्मद अकरम ने ब्लूम के वर्गीकरण के बारे में बताया जहां प्रशिक्षुओं ने जाना कि शिक्षक कैसे अपने सार को ज्ञात से अज्ञात की और ले जाते हैं। कंचन ¨सह ने प्रश्न विधि और प्रश्न के विभिन्न तरीकों और कौशल की जानकारी दी।रीना रौनियार ने समझाया कि एक शिक्षक अपनी विभिन्न गतिविधि द्वारा छात्रों का ध्यान आकर्षित करने के लिए क्या कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रशिक्षु एस के शुक्ल, राजेश ¨सह, मोहम्म्द अकरम, ओम प्रजापति,अभय ¨सह, बैजू वर्मा, करुणेश कुमार, अरुण दुबे, ¨पटू मिश्रा, गुल मोहम्मद ,राकेशपटेल, आकाश यादव, विजय प्रताप, सपना पांडेय आदि प्रशिक्षु उपस्थित रहे ।