लखनऊ : स्कूलों में दो बार होंगी प्री-बोर्ड परीक्षाएं
लखनऊ : अब यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त राजधानी के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए प्री-बोर्ड परीक्षाएं होंगी। यह परीक्षाएं दिसंबर और जनवरी में करवाई जाएंगी। परीक्षाएं शुरू होने से पहले स्कूलों को 15 नवंबर तक अनिवार्य रूप से बोर्ड का कोर्स पूरा करवाना होगा।
इस संबंध में डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं। डीआईओएस ने बताया कि सात फरवरी से हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होनी हैं। लेकिन, अब तक स्कूलों में इन कक्षाओं का कोर्स पूरा नहीं पूरा हुआ है, इसलिए सभी राजकीय, एडेड और प्राइवेट स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि 15 नवंबर तक कोर्स पूरा करवाएं। इसके बाद दिसंबर और जनवरी में प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करें। इनमें जो छात्र जिस विषय में कमजोर हैं, उनके लिए रेमेडियल क्लासेज लगवाई जाएं।
स्कूलों में दो बार होंगी प्री-बोर्ड परीक्षाएं