महराजगंज : UPPSS शाखा लक्ष्मीपुर, जनपद महराजगंज के ब्लाक अध्यक्ष धनप्रकाश त्रिपाठी, मंत्री हरिश्चन्द्र चौधरी की अगुवाई में पुरानी पेंशन बहाली मंच के तत्वाधान में ईको गार्डेन लखनऊ में आयोजित धरना प्रदर्शन में जाने की तैयारी पूरी, सम्मानित शिक्षकों की सूची संघ ने किया जारी, बीईओ लक्ष्मीपुर श्री तारकेश्वर पाण्डे ने सभी को दी शुभकामनाएं
महराजगंज : विकास शिक्षा क्षेत्र लक्ष्मीपुर से दिनांक 08/10/2018 को ईको गार्डेन लखनऊ में पुरानी पेंशन बहाली मंच के तत्वावधान में आयोजित ऐतिहासिक धरना प्रदर्शन में बस के द्वारा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा - लक्ष्मीपुर, जनपद - महराजगंज के ब्लाक अध्यक्ष धनप्रकाश त्रिपाठी, मंत्री हरिश्चन्द्र चौधरी, गिरिजेश कुमार पाण्डेय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष दयानन्द त्रिपाठी एवं संयुक्त मंत्री संजय कुमार पटेल एवं पूरी कार्य समिति के अगुवाई में प्रतिभाग करने हेतु शिक्षकों का जत्था कल दिनांक 07/10/2018 को शाम 06 बजे प्रस्थान कर रहा है । उन सभी सम्मानित शिक्षकों सूची प्रेषित है ।
यहां आप सबको बताते चलें कि लक्ष्मीपुर बीईओ महोदय ने भी शिक्षकों को पुरानी पेंशन बहाली के लिए धरना प्रदर्शन में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए अपना सहयोग संघ में समर्पित करते हुए शुभकामना सहित बधाई भी दी ।