UPTET : यूपीटेट 2018 में उच्च प्राथमिक से दोगुने प्राथमिक स्तर के दावेदार
राज्य ब्यूरो इलाहाबाद : टीईटी 2018 के लिए आवेदकों की संख्या पिछले वर्षो की अपेक्षा उलट गई है। टीईटी के पहले इम्तिहान को छोड़कर हर वर्ष उच्च प्राथमिक स्तर के दावेदार अधिक रहे हैं, जबकि इस बार उच्च प्राथमिक की संख्या से प्राथमिक स्तर की परीक्षा देने वालों की तादाद दोगुनी हो गई है। प्राथमिक स्तर के लिए आवेदकों की संख्या अधिक होने से ही आवेदन रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा है।
प्रदेश में टीईटी का पहला इम्तिहान 2011 में कराया गया। उस वर्ष प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए आवेदन उच्च प्राथमिक स्तर से करीब अस्सी हजार अधिक हुए थे। उसके बाद हुई 2013, 2014, 2015, 2016 व 2017 की परीक्षाओं में उच्च प्राथमिक के अभ्यर्थियों की संख्या छह लाख से अधिक रही है, जबकि प्राथमिक में आवेदक दो लाख के ही इर्द-गिर्द रहे हैं। इस बार राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद यानि एनसीटीई के निर्देश पर बीएड के अभ्यर्थियों को प्राथमिक स्तर में दावेदारी करने का मौका मिला इसीलिए प्राथमिक स्तर में 12 लाख 5241 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, वहीं उच्च प्राथमिक में फिर आंकड़ा छह लाख 22 हजार 610 ही रहा है।