UPTET Exam 2018: आज जारी होंगे एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
यूपी-टीईटी 2018 परीक्षा के एडमिट कार्ड आज शाम तक जारी किए जाएंगे। छात्र यूपीटीईटी की अधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।...
नई दिल्ली, जेएनएन। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी 2018) परीक्षा के एडमिट कार्ड मंगलवार शाम तक जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड यूपीटीईटी की अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेंगे। अगर आपने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो आप यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in/ पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।
आपको बता दें कि यूपी टीईटी 2018 परीक्षा 4 नवंबर को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा आज ही एक से अधिक बार आवेदन फीस जमा करने वालों की फीस वापसी होगी। इस बार परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकल को रोकने के लिए विभाग पूरी तैयार कर रहा है। परीक्षा में बैठने के लिए वैलिड डाक्यूमेंट लेकर जाना होगा।
प्रदेश के दो हजार केंद्रो पर होगी परीक्षा
प्रदेश के दो हजार से अधिक केंद्रों पर यह परीक्षा 18 नवंबर को दो पालियों में कराई जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 10:00 से 12:30 बजे तक होगी जो प्राइमरी लेवल की होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से 5:00 बजे तक होगी जो सेकंडरी लेवल की परीक्षा होगी। इस परीक्षा के लिए 18 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।