प्रतापगढ़ : जिलाधिकारी ने टी0ई0टी0 परीक्षा को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु दर्जन भर परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण
---------------
जिलाधिकारी श्री शम्भु कुमार ने जनपद में टी0ई0टी0 परीक्षा-2018 को नकलविहीन, शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने हेतु आज दर्जन भर परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किये। जिलाधिकारी द्वारा प्रथम पाली की प्राथमिक स्तर की टी0ई0टी0 परीक्षा में अजब नारायण इण्टर कालेज कोहड़ा, सी0वी0एस0 एकेडमी जोगापुर, डी0ए0वी0 इण्टर कालेज, मालती इण्टर कालेज, पी0बी0 इण्टर कालेज, पी0बी0 डिग्री कालेज, सरोजनी इण्टर कालेज कुसुमी परीक्षा केन्द्रों का गहन निरीक्षण किये। जिलाधिकारी द्वारा नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के उद्देश्य से परीक्षा केन्द्रों की सी0सी0टी0वी0 कैमरे की निगरानी परीक्षा करायी जा रही थी ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को तत्काल संज्ञान में लिया जा सके और उस पर कार्यवाही की जा सके। उन्होने परीक्षा केन्द्रों पर छात्र/छात्राओं द्वारा ओ0एम0आर0 शीट को ढीक ढंग से भरा जा रहा है कि नही उसका निरीक्षण किये और उनके जन्म तिथि, नाम, पिता के नाम आदि के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होने निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक को निर्देशित किया कि परीक्षा के दौरान कक्षों का भ्रमण एवं सी0सी0टी0वी0 कैमरे की निगरानी करते रहे यदि कोई अभ्यर्थी नकल करता हुआ पाया जाये तो उसके विरूद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज की कार्यवाही की जाये। जनपद में प्राथमिक स्तर की टी0ई0टी0 परीक्षा हेतु 35 केन्द्र बनाये गये थे इन केन्द्रों पर परीक्षा हेतु 21710 छात्र पंजीकृत थे जिनमें प्रथम पाली की परीक्षा में 20444 छात्र उपस्थित हुये जबकि 1266 छात्र अनुपस्थित पाये गये।
द्वितीय पाली की उच्च प्राथमिक स्तर की टी0ई0टी0 परीक्षा के निरीक्षण हेतु जिलाधिकारी शम्भु कुमार, पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी राजकमल यादव ने राजकीय इण्टर कालेज, के0पी0 इण्टर कालेज, जी0जी0आई0सी0 इण्टर कालेज, एम0डी0पी0जी0 स्नातकोत्तर महाविद्यालय, प्रभात एकेडमी अष्टभुजा नगर का निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी परीक्षा में सम्मिलित छात्र/छात्राओं के प्रवेश पत्र, परिचय पत्र, मार्कशीट आदि का भी निरीक्षण किया और उनके जन्मतिथि, प्राप्तांक आदि बिन्दुओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। उच्च प्राथमिक स्तर की टी0ई0टी0 परीक्षा हेतु 13 केन्द्र बनाये गये थे इन परीक्षा केन्द्रों पर 9381 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिनमें से 8449 अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित मिले एवं 932 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाये गये।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...