लखनऊ : मिजिल्स रुबैला अभियान के तहत छात्रों का ब्योरा न देने पर डीएम ने जताई नाराजगी, 102 स्कूलों ने नहीं दिया ब्योरा, रद होगी मान्यता!
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षिका को चार्जशीट
साल 2020 तक खसरे के उन्मूलन का लक्ष्य
सिराजुल हुदा मदरसा बिल्लौचपुरा, ग्रीनवैली पब्लिक स्कूल, सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल, जेपी मॉडल पब्लिक स्कूल पारा डूडा कॉलोनी, सेंट फ्रांसिस स्कूल गोमतीनगर विस्तार, इंडियन पब्लिक स्कूल अजय नगर, मां गायत्री पब्लिक स्कूल कमता शिवपुरी, ममता पब्लिक स्कूल विमल नगर, मौलाना आजाद गर्ल्स स्कूल महिपतमऊ, लखनऊ मॉन्टेसरी स्कूल सैयद नगर, अलमाइटी स्कूल विपुल खंड-3, लखनऊ मॉडल स्कूल फरीदीपुर, एक्जॉन मॉन्टेसरी इंटर कॉलेज कैम्पबेल रोड और जीडी अकैडमी अशोक नगर समेत अन्य स्कूल शामिल हैं।
अभियान में लखनऊ में 5292 स्कूलों को शामिल किया गया है। इनमें 1922 सरकारी और 3370 निजी स्कूल शामिल हैं। बैठक में बताया गया कि 1611 स्कूलों में बैठक हो चुकी है, लेकिन रेडक्रॉस, अलीगंज में नोडल ट्रेनिंग और पैरंट्स टीचर मीटिंग अभी नहीं हुई है। इस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज की अधीक्षिका को चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि जहां भी 95 प्रतिशत से कम कवरेज होगी, वहां के अधिकारियों को चार्जशीट देकर टरमिनेट किया जाएगा।
इस दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमके सिंह ने बताया कि जिले में 17,55,062 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि पहले दो सप्ताह स्कूलों में, दो सप्ताह आंगनवाड़ी केंद्रों ,प्राइमरी स्कूलों, पंचायत घरों और सत्र स्थलों पर नौ माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को एमआर वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। खसरे के उन्मूलन कंजिनाइटल रूबेला सिंड्रोम को नियंत्रित करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। 2020 तक खसरे के उन्मूलन का लक्ष्य है।
•एनबीटी संवाददाता, लखनऊ
खसरे के उन्मूलन कंजिनाइटल रूबेला सिंड्रोम को नियंत्रित करने के लिए चलाए जाने वाले मिजिल्स रुबैला अभियान के तहत 102 स्कूलों ने छात्रों का ब्योरा नहीं दिया है। इस पर नाराजगी जताते हुए डीएम कौशलराज शर्मा ने चिह्नित स्कूलों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही एक सप्ताह के अंदर ब्योरा देने के लिए कहा है। ऐसा न करने वाले स्कूलों की मान्यता रद कर दी जाएगी।
मिजिल्स रुबैला अभियान 26 नवंबर से शुरू होना है। इसके तहत नौ माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को टीका लगाया जाना है। कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को डीएम कौशलराज शर्मा ने अभियान की तैयारियों को लेकर गठित टास्क फोर्स की बैठक बुलाई। इस दौरान राष्ट्रीय पोलियो निगरानी परियोजना(एनपीएसपी) एसीएमओ डॉ. सुरभि त्रिपाठी ने बताया कि चिह्नित किए गए 102 स्कूलों ने अभी तक छात्रों का ब्योरा नहीं दिया है। इस पर डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश सिंह को चिह्नित स्कूलों को तुरंत नोटिस भेजने के निर्देश दिए। डीएम ने यह भी कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर सूची उपलब्ध नहीं करवाई जाती है तो सभी 102 स्कूलों की मान्यता समाप्त कर दी जाए।