बाराबंकी : वित्तविहीन शिक्षक 15 नवंबर को निकालेंगे निंदा रैली
बाराबंकीः उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा की ओर से 15 नवंबर को मुख्यमंत्री निंदा रैली निकाली जाएगी। रविवार को सफदरगंज के रघुनाथ प्रसाद बिंद्रा प्रसाद इंटर कॉलेज में जिलाध्यक्ष रामकुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष तेज कुमार उपाध्याय ने बताया कि यूपी की भाजपा सरकार ने स्ववित्त पोषित कॉलेजों के शिक्षकों को मिलने वाले मानदेय को बंद कर दिया है। इससे लाखों शिक्षकों को भारी आर्थिक क्षति हुई है। इसके खिलाफ बाराबंकी के रामसनेहीघाट के कल्याणी नदी के पुल से 15 नवंबर को प्रदेश अध्यक्ष व शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी के नेतृत्व में रैली निकाली जाएगी।