कंवर्जन कास्ट पर अब प्रतिमाह 20 लाख से अधिक खर्च
मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण ने परिषदीय व सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत ब'चों को दिए जाने वाले एमडीएम के कंवर्जन कास्ट की दरों में परिर्वतन कर दिया है।परिवर्तन से अब बेसिक शिक्षा विभाग को प्रतिमाह 20 लाख 23हजार 335 रुपये अधिक खर्च करने होंगे। जिले के 2127 परिषदीय विद्यालय व 117 सहायता प्राप्त विद्यालयों में कुल 266564 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।...
महराजगंज: मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण ने परिषदीय व सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को दिए जाने वाले एमडीएम के कंवर्जन कास्ट की दरों में परिर्वतन कर दिया है।परिवर्तन से अब बेसिक शिक्षा विभाग को प्रतिमाह 20 लाख 23हजार 335 रुपये अधिक खर्च करने होंगे। जिले के 2127 परिषदीय विद्यालय व 117 सहायता प्राप्त विद्यालयों में कुल 266564 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इसमें से 186560 बच्चे प्राथमिक वर्ग में तथा 80004 बच्चे जूनियर वर्ग में है। पहले प्रतिदिन कंवर्जन कास्ट के रूप में प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों पर 770492 रुपये भुगतान किया जा रहा था वहीं अब उतने ही बच्चों को कंवर्जन कास्ट के रूप में 811536 रुपये खर्च करना होगा। वहीं जूनियर वर्ग में पहले जो काम 494424 रुपये व्यय करने पर हो रहा था उसे पूरा करने के लिए अब 520826 रुपये व्यय करने होंगे। माना जा रहा है कि कंवर्जन कास्ट की दर परिवर्तित होने से अब बच्चों को और बेहतर भोजन व व्यवस्था मुहैया कराया जाएगा। नई दरों का भुगतान 15 नवंबर के बाद से प्रभावी माना जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने कहा कि परिषदीय व सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिकता है। नई दरों के लागू होने से व्यवस्था में और सुधार दिखेगा।