आपत्तियां दर्ज कराकर 20 विद्यालयों ने मांगा परीक्षा केंद्र
संतकबीर नगर:माध्यमिक शिक्षा परिषद (माशिप) के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 के लिए 81 विद्या...
संतकबीर नगर:माध्यमिक शिक्षा परिषद (माशिप) के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 के लिए 81 विद्यालयों की सूची जारी है। इसमें 20 विद्यालयों ने आपत्तियां दर्ज कराते हुए प्रत्यावेदन दिया है। अब बुधवार तक प्राप्त होने वाली आपत्तियों को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आपत्तियों का निस्तारण करके बोर्ड को सूचना भेजी जाएगी। उसके बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक शिवकुमार ओझा ने बताया कि एक राजकीय कन्या इंटर कालेज, दो राजकीय उमावि, 28 सहायता प्राप्त व 49 वित्त विहीन विद्यालयों में प्रस्तावित है। इसमें अभी तक 19 विद्यालयों ने प्रत्यावेदन दिया है। सभी ने विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाने की मांग की है। समिति की बैठक में आपत्तियों का निस्तारण करके परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी होगी।
---
255 विद्यालयों के 58, 918 परीक्षार्थी
संतकबीर नगर :
माशिप की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2019 के लिए इस बार कुल 58 हजार 918 परीक्षार्थी है। इसमें हाईस्कूल के 32,057 व इंटरमीडिएट के 26, 861
परीक्षार्थियों के सापेक्ष राजकीय कन्या इंटर कालेज के साथ राजकीय उमावि सालेहपुर व जामडीह को केंद्र बनाया गया। सालेहपुर व जामडीह को पहली बार केंद्र बनाया गया है। इसके साथ 34 सहायता प्राप्त विद्यालयों में 28 को केंद्र बनाया गया है। 49 वित्त विहीन विद्यालय शामिल है।
----
आज भी जमा होगा प्रत्यावेदन
जिला विद्यालय निरीक्षक शिवकुमार ओझा ने बताया कि परीक्षार्थियों के सापेक्ष केंद्रों की सूची तय की गई। 14 नवंबर को शाम चार बजे तक आपत्तिया व प्रत्यावेदन लिया जाएगा। इसके बाद जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति उसका निस्तारण करेगी। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले प्रत्यावेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।