टीईटी की परीक्षा 22 केंद्रों पर होगी
हिन्दुस्तान टीम,नोएडा : जिले में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2018 को शांति पूर्वक संपन्न कराने के संबंध में डीएम बीएन सिंन ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक की। परीक्षा 18 नवंबर को 22 केंद्रों पर होगी।डीएम बीएन सिंह ने संबंधित अधिकारियों, केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश देते हुए कहा है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तर प्रदेश टीईटी 2018 बहुत ही महत्वपूर्ण परीक्षा है। जिसका आयोजन आगामी 18 नवंबर को जनपद में 22 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। सभी अधिकारी एवं केंद्र व्यवस्थापक सरकार की मंशा के अनुरूप संबंधित परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए अपनी अपनी तैयारियां पूर्ण कर लें और किसी भी स्तर पर इस कार्य में लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी। डीएम ने कहा कि यह परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी प्रथम पाली में 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक तथा दूसरी पाली में सांय 2:30 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट 17 नवंबर को अपने केंद्र पर अपने अधिनस्थ स्टाफ एवं केंद्र व्यवस्थापक तथा पर्यवेक्षकों के साथ तैयारियों के संबंध में बैठक करेंगे।