जिले के 23 केंद्रों पर टीईटी परीक्षा आज, तैयारी पूरी
महराजगंज: जिले के 23 केंद्रों पर रविवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा के लिए जिले म...
महराजगंज: जिले के 23 केंद्रों पर रविवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा के लिए जिले में कुल 20306 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। सुबह होने वाली प्राथमिक वर्ग की परीक्षा में 23 केंद्रों पर जहां कुल 14230 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं वहीं दोपहर बाद होने वाली उच्च प्राथमिक वर्ग की परीक्षा में 10 केंद्रों पर 6076 परीक्षार्थी। परीक्षा को कुशलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। परीक्षा को लेकर जिले भर में बनाए गए समस्त केंद्रों पर जिम्मेदारों द्वारा सि¨टग प्लान लगाया गया। इसके साथ ही परीक्षा कराने के लिए नियुक्त किए जाने वाले कक्ष निरीक्षकों के संबंध में आवश्यक प्रक्रिया को पूरा कराया गया। केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया गया है कि वे कक्ष निरीक्षकों की सूची को तैयार रखें। परीक्षा के दौरान स्टेटिक मजिस्ट्रेट द्वारा भी सूची को देखा जाएगा तथा कुशलता पूर्वक परीक्षा को संपन्न कराने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिया जाएगा।
परीक्षा को कुशल, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए जिले में बने कुल 23 केंद्रों पर एक शिक्षा विभाग व एक प्रशासनिक अधिकारी को पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया गया है। शिक्षा विभाग के 23 तथा प्रशासन के 23 पर्यवेक्षक परीक्षा पर नजर रखेंगे। इसी के साथ ही प्रथम पाली में 23 तथा द्वितीय पाली में 10 स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी तैनाती वाले केंद्र पर मौजूद रहकर अपनी सार्थकता को सिद्ध करेंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने परीक्षा से जुड़े किसी प्रकार की सूचना के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है। कोई भी व्यक्ति कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9170631574 पर काल कर सूचना दे अथवा प्राप्त कर सकता है। कंट्रोल रूम में तीन विभागीय कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने कहा कि शिक्षक पात्रता परीक्षा को निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है। परीक्षा में कहीं भी अनियमिता मिली तो दोषी व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।