लखनऊ : न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये और पुरानी पेंशन की मांग, कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया।
एनबीटी संवाददाता, लखनऊ: न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये करने और पुरानी पेंशन देने की मांग को लेकर मिनिस्टीरियल असोसिएशन इरिगेशन डिपार्टमेंट उप्र का 45वां अधिवेशन शुक्रवार को अमीनाबाद स्थित गंगा प्रसाद मेमोरियल हॉल में किया गया।
इस मौके पर राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि कर्मचारी न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये और पुरानी पेंशन को लेकर कोई समझौता नहीं करने वाला है। बताया कि प्रदेश और केंद्र की सरकार कर्मचारियों के साथ धोखा कर रही है। इसमें कई कर्मचारी संगठन और नेता सरकार के एजेंट का काम कर रहे हैं। कर्मचारियों को ऐसे नेताओं से बचने की जरूरत है। वहीं, असोसिएशन के महामंत्री गोवर्धन सिंह ने बताया कि प्रांतीय सम्मेलन में 533 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया है।
सभी कर्मचारी शनिवार को नई कमिटी का चयन करेंगे। इस दौरान शुक्रवार शाम को कवि सम्मेलन और मुशायरा हुआ। वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित भी किया गया।