27 केंद्रों पर 23443 अभ्यर्थी आज देंगे परीक्षा
यूपीटीईटी परीक्षा रविवार को जनपद के 27 परीक्षा केंद्रों पर होंगे। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। मुख्य राजस्व अधिकारी राम सहाय यादव की अध्यक्षता में तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट में बैठक हुई, जिसमें स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक शामिल हुए...
देवरिया : यूपीटीईटी परीक्षा रविवार को जनपद के 27 परीक्षा केंद्रों पर होंगे। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। मुख्य राजस्व अधिकारी राम सहाय यादव की अध्यक्षता में तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट में बैठक हुई, जिसमें स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक शामिल हुए।
इस मौके पर मुख्य राजस्व अधिकारी ने कहा कि यूपीटीईटी परीक्षा नकलविहीन व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई जाएगी। इसके लिए सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक शासन के निर्देशों का अनुपालन कराएं। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश पर अब गेट पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी। परीक्षा केंद्र से 200 मीटर की परिधि में सभी फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। जनपद में धारा 144 लागू है। जिला विद्यालय निरीक्षक शिवचंद राम ने कहा कि यह परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली सुबह 10 से 12.30 बजे व द्वितीय पाली सायं तीन से 5.30 बजे तक होगी। प्रथम पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा 27 केंद्रों पर व जूनियर स्तर की परीक्षा द्वितीय पाली में 14 केंद्रों पर आयोजित होगी। 23443 अभ्यर्थी शामिल करेंगे। इसके लिए 41 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 54 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। एएसपी सुरेंद्र बहादुर ने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
----------------------------
-दो एएसपी व पांच सीओ, डेढ़ दर्जन थानेदार के जिम्मे सुरक्षा की कमान
देवरिया: यूपीटीईटी परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पांच पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। थानेदारों को सुरक्षा का प्रभारी बनाया गया है। सुरक्षा का जिम्मेदारी अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी गणेश साह व एएसपी दक्षिणी सुरेंद्र बहादुर के पास होगी। सीओ सिटी, भाटपारानी, रुद्रपुर, सलेमपुर, सीओ बरहज परीक्षा केंद्रों की निगरारी करेंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक उप निरीक्षक, तीन कांस्टेबिल, एक महिला सिपाही और होमगार्ड, करीब डेढ़ दर्जन से अधिक प्रभारी निरीक्षक व थानेदारों की ड्यूटी लगाई गई है। करीब पचास से अधिक पुलिसकर्मियों को पुलिस अधिकारियों की सुरक्षा और अतिरिक्त व्यवस्था में रखा गया है। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों में एडीएम प्रशासन राकेश कुमार पटेल व एडीएम वित्त एवं राजस्व सीताराम गुप्ता को नोडल अधिकारी बनाया गया है। पांच एसडीएम परीक्षा केंद्रों की निगरानी करेंगे, जो परीक्षा केंद्रों पर तैनात होंगे। इसके अलावा पुलिस महकमे का स्पेशल दस्ता परीक्षा की निगरानी करेगा। नकल की सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट जाएगी।