प्रयागराज : 30 नवंबर को जारी होगी फाइनल आंसर की, हो सकता है कुछ सवालों के उत्तरों में संशोधन
प्रयागराज । उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 की संशोधित फाइनल आंसर की 30 नवंबर को जारी की जाएगी। इससे पहले जारी की गई आंसर पर ई-मेल से ऑनलाइन हाजरों आपत्तियां दर्ज कराई गई। हालांकि अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन सूत्रों की मानें तो कहा जा रहा है कि यूपीटीईटी प्राथमिक परीक्षा के कुछ सवालों के जवाबों में संशोधन हो सकता है।
आपको बता दें कि विषय विशेषज्ञों की समिति गठित कर 29 नवंबर तक आपत्तियों का निस्तारण कराया जाएगा। समिति की रिपोर्ट पर उत्तरमाला को अपडेट करते हुए 30 नवंबर को फिर से वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी का कहना है कि संशोधित उत्तरमाला पर किसी प्रकार की आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। उसके आधार पर 8 दिसंबर को परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा।
आपको बता दें कि परीक्षा 2018 में करीब 17 लाख छात्र बैठे थे। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 की पहली शिफ्ट का एग्जाम सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक हुआ था। पहली शिफ्ट का एग्जाम उन आवेदकों के लिए था जो उत्तर प्रदेश के मान्यता प्राप्त विद्यालयों में पहली से पांचवी कक्षा तक पढ़ाना चाहते हैं। वहीं परीक्षा का दूसरा सेशन दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक था। दूसरी शिफ्ट का एग्जाम उन कैंडिडेट्स के लिए था जो VI से VIII कक्षा तक पढ़ाना चाहते हैं। अभ्यर्थियों की मानें तो टीईटी के अधिकांश प्रश्न स्पष्ट नहीं हैं। जिस कारण परीक्षा नियामक की ओर से जारी उत्तरकुंजी में दिए गए उत्तर विवादित हैं। इसलिए उन सभी प्रश्नों के समान अंक दिए जाएं ताकि अभ्यर्थियों को कोर्ट की शरण न लेनी पड़े ।