लापरवाही में 54 प्रधानाध्यापकों का वेतन बाधित
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में लापरवाही दिखाना परिषदीय के 54 प्रधानाध्यापकों को भारी पड़ गया। बेसिक शिक्षा विभाग ने कार्यक्रम का ठीक से क्रियान्वयन न किए के मामले में प्रधानाध्यापकों को दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से सभी का वेतन अवरूद्ध कर दिया है। सभी को एक सप्ताह के अंदर साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है।...
महराजगंज: राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में लापरवाही दिखाना परिषदीय के 54 प्रधानाध्यापकों को भारी पड़ गया। बेसिक शिक्षा विभाग ने कार्यक्रम का ठीक से क्रियान्वयन न किए के मामले में प्रधानाध्यापकों को दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से सभी का वेतन अवरूद्ध कर दिया है। सभी को एक सप्ताह के अंदर साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए परिषदीय विद्यालयों के बच्चों व समस्त स्टाफ की उपस्थिति का निर्देश दिया गया था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई आख्या के मुताबिक धानी ब्लाक के प्रा.वि. कलईगढ़, रामफलजोत, हथिगढ़वा, घीवपीड़, कोमरटोला, केवटलिया, बकतपुर, शिवकोट, करमहा हनुमानपुर, धानी बाजार प्रथम व द्वितीय व शिवरनजोत तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय हथिगढ़वा, घीवपीड़, केवटलिया, धानी बाजार व कन्या पूर्व मा.वि. धानी बाजार के प्रधानाध्यापक का वेतन बाधित किया गया। मिठौरा ब्लाक के प्रा. वि. ओबरी, पतरेंगवा, बेलभरिया एवं उच्च प्रा.वि. देउरवा, खजुरिया, पतरेंगवा, चौक, बेलभरिया व पिपरा कल्याण तथा सिसवा ब्लाक के प्रा.वि. सिसवा द्वितीय, करमहवा टोला, अहिरौली, मुण्डेरी व पिपरिया, क.उ. प्रा. वि. सिसवा एवं उ.प्रा. वि. मुड़ेरी व कोठीभार में भी बच्चों की संख्या न्यून पाए जाने पर प्रधानाध्यापकों का वेतन बाधित किया गया। फरेंदा ब्लाक के प्रा. वि. गोबरहिया छितही, कुशहटिया व झामट, लक्ष्मीपुर ब्लाक के प्रा. वि. टेढ़ीघाट, मैरहवा, बैनाथपुर चरका, पोखरहवा व उ.प्रा.वि. राजधानी, बृजमनगंज ब्लाक के प्रा. वि. दुबौलिया, कड़जही व रेहवा तथा उ.प्रा.वि. शाहाबाद व विशेषपुर, नौतनवा ब्लाक के प्रा.वि. सेखुआनी व ¨झगटी व उ.प्रा.वि. गनेशपुर, पनियरा ब्लाक के प्रा.वि.कनैला, परतावल के प्रा. वि. गोधवल तथा घुघली के प्रा. वि. किशनुपुर में कार्यक्रम के तहत बच्चों के कम उपस्थिति पर प्रधानाध्यापकों का वेतन बाधित किया गया है।