जिले के 76 माध्यमिक विद्यालय बनेंगे परीक्षा केंद्र
जागरण संवाददाता, गौरीगंज : हाईस्कूल व इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए परिषद ने केंद्रों...
जागरण संवाददाता, गौरीगंज : हाईस्कूल व इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए परिषद ने केंद्रों का निर्धारण कर दिया है। इसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा छात्र आवंटन की सूची चस्पा करा दिया है। जिले के कुल 215 स्कूलों के छात्र परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे।
वर्ष 2019 में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए माध्यमिक परिषद द्वारा परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर दिया है। किस परीक्षा केंद्र पर कितने छात्र परीक्षा देंगे इसका आवंटन कर सूची को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय व राजकीय बालिका इंटर कालेज में चस्पा करा दिया है। किसी परीक्षा केंद्र को इसमें आपत्ति होने पर आगामी बारह नवंबर तक अपनी आपत्ति साक्ष्य सहित जिला विद्यालय निरीक्षक को उपलब्ध कराएंगे, जिससे समय रहते आपत्तियों का निस्तारण कराया जा सके। परीक्षा में जिले के कुल 215 स्कूल के छात्र भाग लेंगे। इसमें पंजीकृत संस्थाएं 215 हैं। उच्चीकृत राजकीय हाई स्कूल 15, राजकीय विद्यालय 17, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय 25, वित्त विहीन मान्यता प्राप्त 158 है। परीक्षा में कुल 45400 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें से हाई स्कूल संस्थागत 26396 व इंटर संस्थागत के 17892 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होगे। हाई स्कूल व्यक्तिगत में 512 व इंटर में छह सौ छात्र शामिल होंगे। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल गुप्ता ने कहाकि परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही है।