76 यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों का होगा स्थलीय सत्यापन
गौरीगंज : यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्रों का स्थलीय सत्यापन कराया जाएगा। इसके लिए डीएम ने ब्लाकवार की टीम गठित किया है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल व इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए 76 स्कूलों को केंद्र बनाया है। इसके बाद परीक्षा केंद्र बने स्कूलों से आपत्तियां भी मांगा गया था। सभी परीक्षा केंद्रों में मानक के अनुसार सभी सुविधाओं की जानकारी लेने के लिए डीएम ने ब्लाकवार शिक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम गठित किया है। उन्होंने केंद्रों का सत्यापन कर गुरुवार की शाम तक रिपोर्ट उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। वहीं तीस परीक्षा केंद्रों के लिए आपत्तियां भी आई है इसकी जांच के लिए जिला स्तरीय टीम को जिम्मेदारी दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल गुप्ता ने बताया कि सभी टीमें परीक्षा केंद्रों का सत्यापन करने में लगी हुई है। केंद्रों पर जो कमी होगी उसे भी पूरा कराने का निर्देश दिया जाएगा। रिपोर्ट मिलने के बाद सचिव माध्यमिक शिक्षा को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।