यूपी बोर्ड परीक्षा में घटे परीक्षार्थी, 78231 पंजीकृत
वर्ष 2019 में होने वाले यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए जिले में कुल 78231 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है। पिछले साल बोर्ड परीक्षा में 81439 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, ऐसे में अबकी बार 3308 परीक्षार्थी कम हैं। हाईस्कूल में बालिकाओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है जबकि बालक व इंटर वर्ग में बालक-बालिकाओं के पंजीकरण की संख्या में कमी दर्ज की गई है।...
महराजगंज : वर्ष 2019 में होने वाले यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए जिले में कुल 78231 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है। पिछले साल बोर्ड परीक्षा में 81439 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, ऐसे में अबकी बार 3308 परीक्षार्थी कम हैं। हाईस्कूल में बालिकाओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है जबकि बालक व इंटर वर्ग में बालक-बालिकाओं के पंजीकरण की संख्या में कमी दर्ज की गई है।
इस वर्ष जिले के राजकीय, उच्चकृत राजकीय, वित्तपोषित व मान्यता प्राप्त वित्तविहीन स्कूलों से बोर्ड परीक्षा के लिए हाईस्कूल में कुल 45331 तथा इंटर मीडिएट में 32900 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है। हाईस्कूल में संस्थागत परीक्षार्थी के रूप में 44978 व व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में 353 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। वहीं इंटरमीडिएट में संस्थागत परीक्षार्थी के रूप में 32130 तथा व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में 770 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं । वर्ष 2018 की तुलना में इस बार हाईस्कूल में 2385 तथा इंटर में 923 पंजीकरण कम हुए हैं। परीक्षार्थियों की संख्या घटने से इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या में भी कमी आ सकती है।
---------
हाईस्कूल में बढ़ा बालिकाओं का पंजीकरण
इस बार होने वाली बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में 21510 बालिकाओं ने पंजीकरण कराया है जो कि पिछले बार की तुलना में 142 अधिक है। पिछले वर्ष कुल 21368 बालिकाएं पंजीकृत थी। हाईस्कूल में इस बार 2527 बालक कम हैं वहीं इंटर में इस बार 410 बालक व 513 बालिकाएं कम हैं।
-----------
निष्पक्ष परीक्षा कराने पर जोर: डीआइओएस
जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने कहा कि परिषद के नीतियों से वास्तविक छात्रों का ही अब पंजीकरण हो रहा है। संख्या में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। परिषद के दिशानिर्देश के मुताबिक निष्पक्ष परीक्षा कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग कटिबद्ध है।