लखनऊ : अब 84 नहीं 83 केंद्रों पर होगी परीक्षा, परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट बाद ‘नो एंट्री’ एक कमरे में दो कक्ष निरीक्षक अनिवार्य
महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में हुई बैठक में एडीएम सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
छह सचल दल रोकेंगे नकल
अब 84 नहीं 83 केंद्रों पर होगी परीक्षा
परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट बाद ‘नो एंट्री’
टीईटी परीक्षा नकलविहीन और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए छह सचल दल गठित किए गए हैं। इनमें संयुक्त शिक्षा निदेशक, उप शिक्षा निदेशक, डीआईओएस प्रथम, डीआईओएस द्वितीय, बीएसए और डायट प्राचार्य अपने-अपने दल के साथ केंद्रों का निरीक्षण करेंगे।
एनबीटी, लखनऊ : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी)-2018 में अभ्यर्थियों को तय समय के अंदर परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट बाद किसी भी अभ्यर्थी को एंट्री नहीं दी जाएगी। इसके अलावा जिन अभ्यर्थियों के पास आईडी के साथ प्रशिक्षण प्रमाण पत्र की मूल प्रति नहीं होगी, उन्हें भी एंट्री नहीं मिलेगी। मोतीनगर स्थित महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में मंगलवार को टीईटी की तैयारियों को लेकर केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक में डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने स्पष्ट निर्देश जारी किए। बैठक में एडीएम सिटी संतोष कुमार वैश्य सहित सेक्टर मैजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक मौजूद रहे। यूपीटीईटी 18 नवंबर को आयोजित की जाएगी।
एक कमरे में दो कक्ष निरीक्षक अनिवार्य
डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पहले सेक्टर मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पेपर केंद्र पर पहुंचाए जाएंगे। पेपर का सील खोलते समय विडियोग्राफी कराई जाएगी। शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल भी मौजूद रहेगा। डीआईओएस ने बताया कि हर कमरे में दो कक्ष निरीक्षक अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए गए हैं। गाड़ियां और मोबाइल रखने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा।