आज नौ केंद्रों पर 8495 अभ्यर्थी देंगे टीईटी परीक्षा
सिद्धार्थनगर : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का आयोजन जिले के नौ केंद्रों पर होगा। इसके लिए जिले क...
सिद्धार्थनगर : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का आयोजन जिले के नौ केंद्रों पर होगा। इसके लिए जिले के विभिन्न हिस्सों में नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जहां पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 8495 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे इसके लिए केंद्र व्यवस्थापकों की ओर से तैयारी पूर्ण कर ली गई है। सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गए हैं। इसके अलावा तीन सचल दल केंद्रों पर पहुंचकर केंद्रों की जांच करेंगे। डीएम कुणाल सिल्कू, डीआईओएस, खंड शिक्षा अधिकारी की निगहबानी में परीक्षा होगी। यह अधिकारी स्वयं केंद्रों पर पहुंचकर गतिविधियों पर नजर रखेंगे।
जनपद के रतनसेन इंटर कॉलेज बांसी, रतनसेन डिग्री कॉलेज बांसी, तिलक इंटर कॉलेज बांसी, शिवपति इंटर कॉलेज शोहरतगढ़, शहर के सिहेंश्वरी इंटर कॉलेज, जिला मुख्यालय स्थित बुद्ध विद्यापीठ डिग्री कॉलेज, रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज, सरदार पटेल राजकीय इंटर कॉलेज बांसी, न्यू पब्लिक इंटर कॉलेज बांसी को टीईटी का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक प्राथमिक स्तर कक्षा एक से पांच तक होगी। दूसरी पाली में अपरान्ह 3:00 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी। नौ परीक्षा केंद्रों पर 8495 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जिले के रतनसेन डिग्री कॉलेज बांसी में प्रथम पाली में पांच सौ जबकि द्वितीय पाली में 124 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। रतनसेन इंटर कॉलेज में पहली पाली में 800 सौ दूसरी पाली में 800, तिलक इंटर कॉलेज बांसी में पहली पाली में 500 व दूसरी पाली में 500 परीक्षार्थी, शिवपति इंटर कॉलेज शोहरतगढ़ में पहली पाली में 1250 व दूसरी पाली में1250 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। शहर के सिहेश्वरी इंटर कॉलेज में 500, बुद्ध विद्यापीठ डिग्री कॉलेज में 500, राघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में 1000, सरदार पटेल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बांसी में 500, न्यू पब्लिक इंटर कॉलेज बांसी में 271 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रवेश पत्र की दो छायाप्रति अपने साथ ले जाये। बीएड, बीटीसी की ओरिजिनल मार्कसीट ,मार्कसीट की सत्यापित कॉपी भी मान्य है, परंतु असुविधा व बहस से बचने के लिए ओरिजिनल अपने साथ रखें। मैजिक पेन के साथ दूसरा काला पेन अपने साथ रखे। किसी भी असुविधा से बचने हेतु अपनी दो फोटो अपने पास रखें। परीक्षा केंद्र पर नौ बजे ही पहुंचने का प्रयास करें, क्यों की कमरे में प्रवेश 9:30 से शुरू हो जाएगा। ओएमआर को बहुत ही सावधानी से भरिये, क्योंकि इसमें गलती होने पर आप परीक्षा रेस से बाहर हो जाएंगे। नाम,रोल नम्बर, रजिस्ट्रेशन नंबर भरने में विशेष सावधानी बरतें, किसी भी समस्या हेतु कक्ष निरीक्षक से सम्पर्क करें। जिविनि डा. राज बहादुर मौर्य ने कहा कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी केंद्रों पर स्टेट्रिक मजिस्ट्रेट तैनात किये जा रहे हैं। इसके अलावा तीन सचल दल परीक्षा की निगरानी करेंगे। परीक्षार्थियों को कोई समस्या न हो इसका ध्यान रखा गया है।