लखनऊ : यूपी बोर्ड अब बच्चों के लिए तैयार करेगा क्वेश्चन बैंक, कक्षा 9 से 12 तक के हर विषयों का होगा क्वेश्चन बैंक
लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए कवायद शुरू हो गई है। अब कक्षा 9 से 12 तक के हर विषयों का क्वेश्चन बैंक तैयार किया जाएगा। इसकी मदद से विद्यार्थी तिमाही, अर्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षाओं के लिए प्रैक्टिस कर सकेंगे। क्वेश्चन बैंक तैयार करवाने की जिम्मेदारी परिषद ने डीआईओएस को सौंपी है। साथ ही निर्देश दिए हैं कि स्कूलों से हर विषय के एक्सपर्ट शिक्षकों के जरिए क्वेश्चन बैंक 15 दिसंबर तक किए जाएं। बोर्ड इसका परीक्षण करवाने के बाद नए सत्र से लागू करेगा।