95 फीसद अभ्यर्थियों ने दी शिक्षक पात्रता परीक्षा
संतकबीर नगर: कड़ी चौकसी के बीच रविवार को दो पालियों में 95 फीसद अभ्यर्थियों ने शिक्षक पात्रता परीक्ष...
संतकबीर नगर: कड़ी चौकसी के बीच रविवार को दो पालियों में 95 फीसद अभ्यर्थियों ने शिक्षक पात्रता परीक्षा(टीईटी)दी। स्टैटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में ये परीक्षाएं संपन्न हुई। शासन से नामित पर्यवेक्षक ने पहली पाली में पांच परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। जबकि डीआइओएस के अलावा डायट प्राचार्य व बीएसए के नेतृत्व में सचल दस्ते ने भी परीक्षा केंद्रों की जांच की। कहीं किसी केंद्र पर किसी अभ्यर्थी को नकल सामग्री के साथ पकड़े जाने की सूचना नहीं है।
पहली पाली की परीक्षा रविवार की सुबह 10:00 से 12:30 बजे तक दस केंद्रों पर हुई। इस पाली में कुल 9,688 में से 9,219 यानी 95.15 फीसद अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी, वहीं 314 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर के तीन बजे से शाम के साढ़े पांच बजे तक पांच केंद्रों पर हुई। इस पाली में 3,440 में से 3,285 यानी 95.49 फीसद अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, वहीं 155 अनुपस्थित रहे। उप शिक्षा निदेशक व शासन से नामित पर्यवेक्षक मंशाराम ने पहली पाली में खलीलाबाद के मौलाना आजाद इंटर कालेज, संत कबीर आचार्य रामबिलास इंटर कालेज-मगहर, पीबी गर्ल्स इंटर कालेज, सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी व ब्लू¨मग बड्स एकेडमी का बारी-बारी से निरीक्षण किया। इसके अलावा डीआइओएस शिवकुमार ओझा ने मौलाना आजाद इंटर कालेज, सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी, कूड़ीलाल रुंगटा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज सहित चार केंद्रों का निरीक्षण किया। अधिकारियों के निरीक्षण में कहीं कोई नकलची पकड़ा नहीं गया और न ही कोई नकल सामग्री ही पकड़ी गई।