टीईटी परीक्षा आज, दो पालियों में शामिल होंगे 9688 परीक्षार्थी
संतकबीर नगर : जनपद में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) रविवार को 10 केंद्रों पर होगी। इसमें दो पाल...
संतकबीर नगर : जनपद में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) रविवार को 10 केंद्रों पर होगी। इसमें दो पालियों में कुल 9,688 परीक्षार्थियों को शामिल होना है। प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक सभी केंद्रों पर प्राथमिक के 6,248 तथा दूसरे पाली में तीन बजे से उच्च प्राथमिक के 3440 अभ्यर्थी पांच केंद्रों पर परीक्षा देना है।
परीक्षा शुचितापूर्ण संपन्न कराने के लिए शनिवार को डीआईओएस शिव कुमार ओझा ने केंद्र प्रभारियों को जिलाधिकारी के निर्देश पर व्यवस्था पूरी करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि किसी हाल में परीक्षा के दौरान गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। लापरवाही मिलने पर सम्बंधित केंद्र प्रभारियों पर कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा में 15 स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ हर केंद्र पर दो अर्थात कुल 30 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है। उन्होंने कहा कि सभी 10 केंद्रों पर प्राथमिक वर्ग परीक्षा होगी। दूसरी पाली में पांच केंद्रों पर उच्च प्राथमिक संवर्ग की परीक्षा कराई जाएगी।
-------------
इस केंद्र पर इतने परीक्षार्थी
-प्रथम पाली
-ब्लू¨मग बड्स एकेडमी खलीलाबाद- 1,000
-एचआर इंटर कालेज खलीलाबाद- 1,000
-एचआरपीजी कालेज खलीलाबाद- 1,000
-कूड़ीलाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटरमीडिएट कालेज-148
-मौलाना आजाद इंटर कालेज- 5,00
-पीबी बालिका इंटर कालेज- 5,00
-संतकबीर आचार्य रामविलास मगहर- 5,00
-सेंट थामस इंटर कालेज नेदुला-6,00
-सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी -5,00
-------------
दूसरी पाली
-एचआरपीजी कालेज खलीलाबाद- 1,000
-एचआर इंटर कालेज खलीलाबाद- 1,000
-मौलाना आजाद इंटर कालेज, खलीलाबाद - 5,00
-नेहरू कृषक इंटर कालेज खलीलाबाद-5,00
-पीबी बालिका इंटर कालेज खलीलाबाद-4,40
-------------